A pregnant elephant died in Kerala's Palakkad district, standing in a river. She had eaten a pineapple stuffed with crackers, allegedly placed by some locals. After this incident came out, Indian captain Virat Kohli expressed their anger on social media.
केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली मामले पर काफी आक्रोश में हैं। दोनों ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और अपराधियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में विस्फोटक पदार्थ दे दिया गया, जिसे खाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
#Kerala #ElephantDeath #ViratKohli